उत्तर प्रदेशराज्य

लखीमपुर खीरी: राजस्व टीम पर हमला, महिलाओं ने फावड़ा लेकर दौड़ाया, जान बचाकर भागे अधिकारी

लखीमपुर खीरी, थाना भीरा पुलिस के साथ शिकायत की जांच करने गई राजस्व टीम पर हमला हो गया। आरोपियों ने गाली-गलौजकी, मारपीट की कोशिश की और फावड़ा लेकर अधिकारियों को दौड़ा लिया। किसी तरह टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। मामले में सात नामजद आरोपियों और अज्ञात महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

शिकायत की जांच करने गई थी टीम

बिजुआ के लेखपाल अजय गुप्ता के मुताबिक, गांव बिजुआ निवासी बहोरीलाल ने भूमि विवाद को लेकर एक शिकायत पोर्टल पर दर्ज कराई थी। इसकी जांच के लिए राजस्व निरीक्षक अरुणेश मिश्रा और पुलिस बल के साथ वह मौके पर पहुंचे।

फावड़ा लेकर दौड़ाया, मारपीट पर उतारू हुए आरोपी

जांच के दौरान विपक्षी पड़ोसी काश्तकार लौकहा निवासी राजकमल, लवकुश, रामसेवक, बल्लाराम, सचिन, विवेक कुमार, जसपाल और उनके परिवार की कई महिलाएं वहां आ गईं। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए सरकारी कार्य रोकने की कोशिश की और फर्जी एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इसके बाद महिलाओं ने फावड़ा लेकर टीम को दौड़ा लिया, जिससे अधिकारी जान बचाकर मौके से भागने को मजबूर हो गए।

अधिकारियों को धमकी, केस दर्ज

बिजुआ चौराहे पर पहुंचने के बाद जसपाल ने राजस्व निरीक्षक अरुणेश मिश्रा को नौकरी से हटवाने और जान से मारने की धमकी दी। इस पर लेखपाल अजय गुप्ता ने सभी आरोपियों के खिलाफ भीरा पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

आरोपियों की तलाश जारी

एसओ सुनील मलिक ने बताया कि आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------