90 साल बाद रक्षाबंधन पर शुभ संयोग, जानें इस दिन क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
नई दिल्ली। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार, 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस बार रक्षाबंधन पर 90 साल बाद एक बड़ा ही शुभ संयोग बन रहा है. दरअसल, रक्षाबंधन पर एकसाथ 5 शुभ योग बन रहे हैं. इस बार राखी पर रवि योग, सर्वार्थ सिद्धियोग, सौभाग्य योग और शोभन योग बनने वाले हैं. इस दिन श्रावण मास का अंतिम सोमवार और श्रवण नक्षत्र का भी अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. इसलिए राखी के त्योहार का महत्व और बढ़ गया है.
साथ ही इस दिन भद्रा का साया भी रहेगा. आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है. रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रात 02.21 बजे से दोपहर 01.24 बजे तक रहेगा. शास्त्रों के अनुसार, इस अवधि में भाई को राखी बांधना वर्जित है.
भद्रा का समय
शूर्पणखा ने इसी अशुभ काल में अपने भाई रावण को राखी बांधी थी और उसके पूरे साम्राज्य का विनाश हो गया था. इसलिए भद्रा में भाई को राखी न बांधें. राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त दोपहर 01.46 बजे से शाम 04.19 बजे तक रहेगा. यानी राखी बांधने के लिए पूरे 2 घंटे 33 मिनट का समय मिलेगा.
राखी बांधने का मुहूर्त
इसके अलावा, आप शाम को प्रदोष काल में भी भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. इस दिन शाम 06.56 बजे से रात 09.07 बजे तक प्रदोष काल रहेगा.