Wednesday, November 19, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में रोड सेफ्टी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बरेली, 18 नवम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में कल रोड सेफ्टी विषय पर छात्रों को जागरूक करने हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम विश्वविधालय के आर० आई० एफ सभागार में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता पदमश्री से सम्मानित प्रो० (डॉ.) बी० के० एस० संजय थे। प्रो० संजय विश्व विख्यात आर्थोपेडिक सर्जन है जिनका नाम गिनिज बुक आफ रिकाईस में भी दर्ज है। प्रो० संजय वर्तमान में एम्स गोहाटी के अध्यक्ष हैं। प्रो० संजय का स्वागत शोध निदेशक प्रो० आलोक श्रीवास्तव ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ० ब्रजेश कुमार ने किया। प्रो० संजय ने बताया कि सडक दुर्घटना एक महामारी का रूप ले चुकी है। प्रति वर्ष देश में लगभग पाँच लाख सडक दुर्घटनाएं होती हैं। जिनमें लगभग डेढ लाख लोग जान गवाँ देते हैं तथा लगभग डेढ़-दो लाख अपंग हो जाते हैं। प्रो० संजय के अनुसार भानव संशाधन सबसे महत्वपूर्ण संशाधन है जिसका संरक्षण किया जाना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करने से सडक दुर्घटना को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले एवं अपंग होने वाले अधिकांश लोग युवा वर्ग के होते हैं। जिनको जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। युवा आयु, नशा, तथा पैसा दुर्घटना के मुख्य कारक हैं। ड्राइविंग के समय ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करना तथा लापरवाही न करना सडक दुर्घटनाओं को बहुत हद तक कम कर सकता है। कार्यक्रम में डा० संदीप कुमार, डा० आशीष जैन, प्रो० नवीन कुमार, एवं मो. मुस्तफा का विशेष सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------