Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जनपद के ग्रामीण इलाकों में विविध बिंदुओं पर प्रोजेक्ट “जरिया” के अंतर्गत स्मार्ट कक्षाओं में वीडियो कंटेंट के माध्यम से जागरूकता अभियान

बरेली,25 जनवरी। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार, जनपद के सभी विकास खंडों में ग्रामीण जनों को स्मार्ट कक्षाओं में वीडियो कंटेंट के माध्यम से विविध बिंदुओं पर जागरूक करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत, प्रत्येक दिन गांव के प्रधान पंचायत सहायक के सहयोग से सभी ग्रामीण जनों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (CM YUVA) के अंतर्गत, युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने में मदद की जा रही है। इस अभियान में युवा अपने सपनों का स्वयं निर्माण कर रहे हैं और आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश फार्मर रजिस्ट्री आईडी (किसान रजिस्ट्री कार्ड) की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है, जो किसानों के लिए जमीन के आधार कार्ड के समान है। यह किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित हो रहा है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत, सौर क्रांति की शुरुआत की गई है। इस योजना में ग्रामीण जनों को अपनी बिजली स्वयं उत्पन्न करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, जिससे बिजली खर्च में कमी आएगी और प्रदूषण भी कम होगा।
ऊर्जा विभाग की OTS (वन टाइम सेटलमेंट) एक मुश्त समाधान योजना के तहत, बिजली के विलंबित भुगतान अधिभार की राशि में छूट के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह योजना बिजली के उपभोक्ताओं के लिए राहत की एक महत्वपूर्ण पहल है।
जनपद के सभी विद्यालयों में ग्रामीण जनों को शत प्रतिशत स्मार्ट कक्षाओं में स्मार्ट टीवी के माध्यम से उक्त कंटेंट दिखाया जा रहा है
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो कंटेंट दिखाए गए तथा प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्य शालाएं आयोजित की गईं।
पोषण अभियान के अंतर्गत बच्चों, किशोर किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं के संतुलित भोजन से संबंधित वीडियो कंटेंट दिखाए जा रहे हैं।
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत वीडियो कंटेंट के माध्यम से जनता जनार्दन को स्वच्छ जीवन शैली हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत विभिन्न संचारी रोगों जैसे हैजा, मलेरिया आदि रोगों से बचाव एवं प्रबंधन से संबंधित वीडियो दिखाए जा रहे हैं।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इन कार्यक्रमों की शुरुआत कर, ग्रामीण जनों को राहत और विकास के नए अवसर प्रदान किए गए हैं। यह अभियान ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। ————————————————-बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------