अयोध्या। नवरात्र के प्रथम दिन श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के शिखर पर लगने वाली प्रथम शिला का पूजन किया गया
शिखर की प्रथम शिला पूजी गई, चार माह में पूर्ण होगा
अयोध्या। नवरात्र के प्रथम दिन श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के शिखर पर लगने वाली प्रथम शिला का पूजन किया गया। निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं।उनका कहना है कि चार महीने में शिखर का निर्माण पूरा हो जाएगा।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने नवरात्र के पहले दिन शिला पूजन किया।यह शिखर में लगने वाली पहली शिला है। उधर, आज निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र अयोध्या पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शिखर समेत सभी चल रहे निर्माण कार्य चार महीने में पूरे हो जाएंगे। तीन दिन की समीक्षा बैठक में सारी चर्चा हो जाएगी।
जारी कर्ता —
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम.
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------