उत्तर प्रदेश

अयोध्या।18 जुलाई। उज्जैन के प्रभात मित्र मंडल के सदस्य भगवान श्री राम और सीता जी के चरणचिह्न की चांदी से निर्मित अनुकृति लेकर श्री राम लला के दरबार में अर्पित करने अयोध्या आए

चांदी का पदचिह्न समर्पित करने लाए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय से मिलकर इन श्रद्धालुओं ने बताया कि अरण्यकाण्ड में जटायु द्वारा वर्णित श्रीराम और जनक सुता के पदचिह्नों को तैयार किया गया है। बड़भागी जटायु ने जंगल में विचरण के दौरान श्री राम सीता के पदचिह्नों को बहुत ध्यान से देखा और उसी वर्णन के आधार पर चांदी के पदचिह्न तैयार किए गए हैं। उज्जैन से आए तीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में प्रो.वी के कुमार गणपतलाल अग्रवाल,अनिता कुमावत, महेंद्र अरोरा, बालचंद्र कुलमी, वीरेंद्र कुमार माहेश्वरी हरिलाल सोनिया आदि सम्मिलित थे।जारी कर्ता —
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम.
Email-
Onkar.singh

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------