Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

अयोध्या लूट: कार सवार बदमाशों ने डीजे संचालक को धमकाकर लूटा

अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक डीजे संचालक को लूट लिया। लग्जरी कार में सवार आरोपियों ने पहले अयोध्या जाने का रास्ता पूछने के बहाने रोका और फिर उसे धमकाते हुए कीमती डीजे उपकरण लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना 112 पुलिस को दी और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

घटना तारुन थाना क्षेत्र के तकमीनगंज बाजार की है, जहां केवलापुर गांव निवासी लालू कुमार शादी-विवाह में डीजे बजाने का काम करता है। गुरुवार रात करीब ढाई बजे, वह डीजे बजाकर लौटने के बाद अपनी दुकान पर सामान उतार रहा था। इसी दौरान एक कार से 5-6 लोग आए और रास्ता पूछने लगे। कुछ ही देर में उन्होंने लालू और उसके साथी को पकड़ लिया और धमकी दी कि यदि उन्होंने आवाज उठाई तो गोली मार देंगे।

इसके बाद बदमाशों ने जबरन डीजे की दो बड़ी मशीनें, एक छोटी मशीन, एक मिक्सर, 12 चैनल और डी मैक्स लाइट समेत करीब 1.38 लाख रुपये का सामान कार में लादकर फरार हो गए। मामले पर थाना प्रभारी लल्लन यादव ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------