Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में बी.टेक सीएसआईटी द्वितीय वर्ष ने किया फ्रेशर पार्टी का आयोजन

बरेली, 21 दिसम्बर। महत्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू) के अटल ऑडिटोरियम में बी.टेक सीएसआईटी द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीन एफईटी प्रो. शोभना सिंह, डीन अकादमिक प्रो. एस. के. पांडेय, सीएसआईटी विभागाध्यक्ष डॉ. विनय ऋषिवाल, डॉ. अनीता त्यागी (एचओडी, मानविकी विभाग), डॉ. मनोज कुमार (एचओडी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग), प्रो. एस. एस. बेदी, प्रो. रविंद्र सिंह, प्रो. अख्तर हुसैन, प्रो. प्रीति यादव और प्रो. पूजा यादव समेत कई वरिष्ठ शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। उसके बाद बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्रों ने जोश और उत्साह से भरे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अनीता मैम, नरेंद्र यादव और श्रेयांश शुक्ला ने अपनी सुरीली आवाज में गीत गाकर कार्यक्रम में संगीतमय रंग भरे।

डीन अकादमिक प्रो. एस. के. पांडेय, प्रो. एस. एस. बेदी और प्रो. विनय ऋषिवाल ने अपने प्रेरणादायक भाषणों से छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने नए छात्रों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने और मेहनत के साथ अपने भविष्य को संवारने के लिए प्रेरित किया।

द्वितीय वर्ष कोर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार बिष्ट और प्रथम वर्ष कोर्डिनेटर डॉ प्रीति यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में विभिन्न टाइटल्स से छात्रों को सम्मानित किया गया। मिस्टर फ्रेशर का खिताब हर्षित तिवारी को मिला, जबकि मिस फ्रेशर बनीं वंदना महंत। मिस्टर पर्सनैलिटी का टाइटल जय यादव और मिस पर्सनैलिटी का टाइटल तनिष्ठा अग्रवाल को प्रदान किया गया। मिस्टर परफॉर्मेंस का खिताब मोहम्मद अयान सौरभ को दिया गया, जबकि मिस परफॉर्मेंस का खिताब मानसी यादव और सत्य साक्षी ने साझा किया।

कार्यक्रम में 1996 बैच के कुछ पूर्व छात्र भी शामिल हुए, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

फ्रेशर पार्टी में मनोरंजन, प्रेरणा और आत्मीयता का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस आयोजन ने नए छात्रों को विश्वविद्यालय के माहौल से परिचित कराने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट