Top Newsदेशराज्य

बाबा बागेश्वर ने दूसरी बार 131 KM पदयात्रा निकालने का किया ऐलान, कहा- ‘भारत को हिंदू राष्ट्र…’

छतरपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने 18 मई को दूसरी बार पदयात्रा (Padyatra) शुरू करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इसका मकसद भारत को हिंदू राष्ट्र (Hindu Nation) बनाने के लिए समाज से जुड़े लोगों को आंदोलित करने की है. दूसरी पदयात्रा के दौरान पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गरीबों से मिलकर उनका हाल जानेंगे. इस बार उनकी पदयात्रा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगी.

बाबा बागेश्वर ने दूसरी पदयात्रा का ऐलान उस समय किया जब वो हरियाणा के पानीपत में एक कथा सुना रहे थे. बाबा ने लोगों से कहा, “भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के मकसद से दूसरी पदयात्रा को 7 नवंबर 2025 से शुरू होगा. पदयात्रा 131 किलोमीटर लंबी होगी, जो दिल्ली, हरियाणा और यूपी के 400 गांवों से गुजरेगी.”

बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस बार की यात्रा 10 दिनों तक चलेगी, जिसमें वे दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों से सीधा संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि बड़े लोग तो VIP प्रोटोकॉल के साथ उनसे मिल लेते हैं, लेकिन गरीब लोग उनसे नहीं मिल पाते हैं. इसलिए, वह खुद उनके पास जाएंगे और हिंदी राष्ट्र के मसले पर उनसे गुफ्तगू करेंगे.

इससे पहले बाबा बागेश्वर ने कहा था, “हालेलुयाह कहने वाले कान खुलकर सुन लो कान खोल कर हम वह हिन्दू हैं. गोली खा लेते हैं, पर कलमा नहीं पढ़ते. सर कटा लेते हैं, लेकिन वतन को मिटने नहीं देते.” उन्होंने आगे कहा, “तुम 10 रुपये के लिए दुकान का नाम बदलकर चलाते हो. हम जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे. तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा. जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं होगा, तब तक हम हिंदुओं को आंदोलित करते रहेंगे.”