उत्तर प्रदेश

जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई०जी०आर०एस०पोर्टल) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में बरेली को मिली 13वी रैंक

बरेली, 6 सितम्बर। ज़िलाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में अगस्त 2024 माह में आईजीआरएस ( जनसुनवाई पोर्टल) पर शिकायतों के निस्तारण में जनपद बरेली को उत्तर प्रदेश में तेरहवां स्थान प्राप्त हुआ है।

आम जनमानस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु उ०प्र० सरकार द्वारा जनसुनवाई(आई०जी०आर०एस०) पोर्टल संचालित किया जाता है। जिस पर ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में बरेली को 13वां स्थान प्राप्त हुआ है।

जनसामान्य से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गति व गुणवत्ता की शासन में विभिन्न स्तर से लगातार निगरानी एवं समीक्षा की जाती है।

विगत माह जनपद की रैंकिंग 27वीं थी, जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से जनपद की रैंकिंग में उछाल आया है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट