Top Newsउत्तर प्रदेश

बरेली खादी महोत्सव- 2025 ” का सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभागीय योजनाओं के पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

 

बरेली 05 फरवरी। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित जनपद के वेसली प्रगति मैदान, विशप मण्डल इण्टर काॅलेज, ग्राउण्ड, बरेली में दिनांक 21.01.2025 से दिनांक 04.02.2025 तक चल रही मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी‘‘बरेली खादी महोत्सव-2024-25’’ का समापन कल दिनांक 04.02.2025 को अपरान्ह 01ः30 बजे मुख्य अतिथि मा0विधायक, कैण्ट, बरेली श्री संजीव कुमार जी के प्रतिनिधि द्वारा किया गया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें से इस्लामियाॅ गल्र्स इण्टर काॅलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, बरेली की छात्राओं द्वारा खादी पर नुक्कड़ नाटक तथा मैथोडिस्ट गल्र्स इण्टर काॅलेज की छात्राओं द्वारा गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक तथा श्री रितेश साहनी द्वारा खादी पर कविता प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर ही कुम्हारी कला से जुडे़ कारीगरों/ शिल्पियों को माटीकला में आधुनिक नवाचार के सम्बन्ध में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बरेली काॅलेज, बरेली के विषय विशेषज्ञो द्वारा माटीकला उत्पादों के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया एवं नवाचार से परिचित कराया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला से जुड़े चयनित परम्परागत कारीगरों को निः शुल्क विद्युत चालित चाक प्रमाण-पत्र तथा मण्डल स्तर पर ग्रामोद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 03 इकाईयों क्रमशः श्री इकरार खाॅ पुत्र श्री सुल्तान खाॅ ग्राम जाफरपुर पो0 शीशगढ़ , बरेली को प्रथम पुरस्कार स्वरूप धनराशि 15000.00(रू0 पन्द्रह हजार मात्र), श्रीमती रामबेटी पत्नी श्री धर्मपाल सिंह ग्राम सरकपुर सुभानपुर पो0 विनावर, बदायूॅ को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप धनराशि 12000.00(रू0 बारह हजार मात्र) एवं श्री सुमित बाबू पुत्र श्री भोलानाथ ग्राम भैसहा ग्वालपुर, पो0 बरखेड़ा, पीलीभीत को तृतीय पुरस्कार स्वरूप धनराशि 10000.00(रू0 दस हजार मात्र)के साथ अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह का वितरण मा0 विधायक प्रतिनिधि द्वारा किया गया। साथ ही इस प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदों/मण्डलों/राज्यों से आये हुए उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों का स्टाॅल लगाकर प्रचार-प्रसार, प्रदर्शनी एवं सर्वाधिक बिक्री करने वाले 03 उद्यमियों क्रमशः जानकी खादी सेवा संस्थान, लखीमपुर को प्रथम, श्री कामिल पुत्र श्री इरसाद ग्राम बड़ागाव, बागपत को द्वितीय तथा आसरा हैण्डलूम कोऑपरेटिव सोसाइटी, पथरा चन्दौली को तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह मा0 विधायक प्रतिनिधि द्वारा प्रदान किया गया। तत्पचात् प्रदर्शनी के कार्यो में जिन विभागों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया, उन्हे भी सम्मानित किया गया। 15 दिवसीय प्रर्शनी में उद्यमियों द्वारा अपने खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के प्रदर्शनी, प्रचार-प्रसार के साथ ही लगभग 1.06 करोड़ की बिक्री की गयी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------