बरेली: चलती कार बनी आग का गोला, परिवार ने कूदकर बचाई जान!
बरेली: शुक्रवार दोपहर फतेहगंज पश्चिमी इलाके में नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। औंध गांव के पास चलती वैगनआर कार अचानक आग का गोला बन गई। कार में सवार परिवार के सदस्यों की सांसें थम गईं, लेकिन समय रहते कूदकर सभी ने अपनी जान बचा ली।
चलती कार में अचानक उठने लगा धुआं
रामपुर निवासी मुजीब खान अपने परिवार के साथ बरेली जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार (UP22AP 2763) धनेटा के पास नदी के करीब पहुंची, अचानक कार से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, कार ने आग पकड़ ली।
परिवार ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से छलांग लगा दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
हाईवे पर हड़कंप, पुलिस-फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
– घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
– आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
– सुरक्षा के मद्देनजर कुछ देर के लिए हाईवे को बंद कर दिया गया।
फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी के अनुसार, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
आग लगने की वजह बनी पहेली!
फिलहाल, आग लगने की असल वजह सामने नहीं आई है।
– प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
– पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
गनीमत रही कि परिवार ने समय रहते सतर्कता दिखाई, जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान टल गया।