रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा मनाई गई बसंत पंचमी
बरेली , 03 फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा कल बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर संगीत क्लब की मुस्कान और नंदिनी ने सितार और तबले पर जुगलबंदी के साथ बसंत राग का वादन किया। इसके उपरान्त विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना का गायन किया। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण भी किया गया तथा विद्यार्थियों ने न सरस्वती को नमन करते हुए विद्या की देवी से विद्या प्राप्ति का आशीर्वाद भी मांगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व बसंत ऋतु के आगमन , नई ऋतु और प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता है। खुशी, समृद्धि , ज्ञान, बुद्धि और विवेक की प्राप्ति के लिए यह उत्सव मनाया जाता है। कुलपति प्रो.के. पी. सिंह द्वारा भी सभी को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ., इंदरप्रीत कौर, डॉ रीना पंत, हिमांशु ,अनुष्का, अनमोल, आराधना, समीक्षा, पीयूष, गीतिका, दीपशिखा,
मनु, अदिति, नंदिनी, नम्रा , प्रिया, आदि उपस्थित रहे
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट