बीबीएयू की टीम ने जीती तृतीय डॉ. एस.एम.जे. रांका अंतरराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 छात्रा अंजु बाला को मिला ‘सर्वश्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार’

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज़ के विधि विभाग (7वाँ सेमेस्टर) की टीम अंजु बाला, अनुष्का सिंह और आयुष सिंह ने तृतीय डॉ. एस.एम.जे. रांका अंतरराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता एपेक्स स्कूल ऑफ लॉ, एपेक्स विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें देश-विदेश की 53 टीमों ने प्रतिभाग किया। कड़े मुकाबले के बीच बीबीएयू लखनऊ की टीम ने अपने सुदृढ़ कानूनी तर्क, गहन शोध और प्रभावशाली प्रस्तुति के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम को जीत के उपलक्ष्य में ₹31,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसी प्रतियोगिता में बीबीएयू की छात्रा अंजु बाला ने अपने असाधारण वक्तृत्व कौशल, तार्किक क्षमता और प्रभावी वकालती प्रस्तुति के आधार पर ‘सर्वश्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार’ हासिल किया। उन्हें इसके लिए ₹5,100 का विशेष नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं विभाग के शिक्षकों, विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय प्रशासन ने टीम को उनकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------
