लखनऊ में 27 मंजिला लग्जरी अपार्टमेंट का बड़ा ऐलान, ऐशबाग में मिलेगा प्रीमियम फ्लैट, जानिए रजिस्ट्रेशन से लेकर कीमत तक पूरी डिटेल

लखनऊ की रियल एस्टेट मार्केट में एक बड़ी और खास पेशकश सामने आई है। राजधानी के ऐशबाग इलाके में मिल रोड पर लखनऊ विकास प्राधिकरण एक हाईराइज लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट विकसित करने जा रहा है। ‘ऐशबाग स्क्वायर’ नाम से प्रस्तावित इस परियोजना में आधुनिक सुविधाओं से लैस कुल 384 फ्लैट बनाए जाएंगे, जो पुराने लखनऊ के घनी आबादी वाले क्षेत्र में प्रीमियम आवास का नया विकल्प होंगे।

एलडीए की ओर से इस परियोजना को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत इच्छुक आवेदक गुरुवार से 28 फरवरी 2026 तक एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए फ्लैट की अनुमानित कीमत का 5 प्रतिशत शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए यह राशि 2.5 प्रतिशत निर्धारित की गई है। फ्लैटों का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
प्राइम लोकेशन और बेहतरीन कनेक्टिविटी
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के अनुसार, ऐशबाग स्क्वायर की लोकेशन इसकी सबसे बड़ी खासियत है। यह परियोजना पुराने लखनऊ के ऐसे क्षेत्र में विकसित होगी, जहां आवासीय परियोजनाओं के लिए जमीन मिलना बेहद मुश्किल है। यहां से चारबाग रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, नाका, आलमबाग और अमीनाबाद जैसे प्रमुख इलाके बेहद नजदीक हैं। परियोजना को मंजूरी देने से पहले एलडीए ने ऑनलाइन डिमांड सर्वे कराया था, जिसमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद निर्माण का निर्णय लिया गया।
स्विमिंग पूल से लेकर क्लब हाउस तक मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं
एलडीए के ओएसडी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि ऐशबाग स्क्वायर को आधुनिक लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। परिसर में स्विमिंग पूल, पार्क, क्लब हाउस, किड्स प्ले एरिया, पावर बैकअप और 600 से अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा, निवासियों की दैनिक और कमर्शियल जरूरतों को पूरा करने के लिए परिसर के भीतर ही दुकानें भी विकसित की जाएंगी।

तीन साल में निर्माण, पांच साल में कब्जा
इस हाईराइज प्रोजेक्ट का निर्माण तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। एलडीए की योजना के अनुसार, पांच वर्षों के भीतर आवंटियों को फ्लैट का कब्जा सौंप दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन कराने वाले आवेदकों को आवंटन के बाद कुल राशि 36 महीनों की किस्तों में जमा करनी होगी।
चार टावर, 27 मंजिल और 1.11 करोड़ से शुरू कीमत
लगभग 17,910 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाले ऐशबाग स्क्वायर में कुल चार टावर होंगे, जिनमें प्रत्येक टावर 27 मंजिला होगा। परियोजना में 3 बीएचके और स्टडी कैटेगरी के कुल 384 फ्लैट प्रस्तावित हैं। प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल करीब 1,900 वर्गफुट होगा। इन लग्जरी फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 1.11 करोड़ रुपये तय की गई है।

