ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका: T20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा, मिचेल स्टार्क का ‘उत्तराधिकारी’ गंभीर चोट के कारण बाहर

सिडनी/ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2025 (T20 World Cup 2025) से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा है। अपनी रफ्तार और बाएं हाथ की गेंदबाजी के लिए मशहूर उभरते हुए तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) पीठ की गंभीर चोट के कारण बिग बैश लीग (BBL) के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इस चोट के चलते अब वर्ल्ड कप टीम में उनके चयन की संभावनाएं भी लगभग खत्म हो गई हैं।
29 वर्षीय जॉनसन को आखिरी बार आईपीएल (IPL) में खेलते देखा गया था, जहां उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी। शुरुआत में इसे पुरानी डिस्क की समस्या माना गया था, लेकिन जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ट्रेनिंग के दौरान दर्द काफी बढ़ गया। मेडिकल स्कैन में खुलासा हुआ कि जॉनसन की पीठ में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ है। इसके बाद उन्होंने महीनों तक रिहैब किया, जिसमें पिलाटीज और स्विमिंग शामिल थी, लेकिन वे पूरी तरह फिट नहीं हो सके।

जॉनसन की बीबीएल फ्रेंचाइजी ‘ब्रिसबेन हीट’ ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि वे इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हीट के सीईओ टेरी स्वेंसन ने कहा, “स्पेंसर की रिकवरी में सुधार हो रहा है, लेकिन वापसी की टाइमलाइन उन्हें इस सीजन BBL खेलने की अनुमति नहीं देती। हम उनके लिए निराश हैं, लेकिन उन्हें हमारा पूरा समर्थन है।” स्पेंसर जॉनसन को भविष्य में दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया को 11 फरवरी को वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेलना है। ऐसे में जॉनसन का अंतिम 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह बना पाना अब नामुमकिन लग रहा है। उनकी गैरमौजूदगी में जोश हेजलवुड, नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट जैसे गेंदबाजों ने अपनी जगह पक्की कर ली है, साथ ही पैट कमिंस की वापसी की भी उम्मीद है।
चोट के बावजूद जॉनसन ने हार नहीं मानी है। वे फिलहाल एडिलेड में अपना रिहैब जारी रखेंगे। उन्होंने IPL 2026 के ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है और अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है। बता दें कि पिछले सीजन के बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिलीज कर दिया था। जॉनसन को उम्मीद है कि आईपीएल शुरू होने तक वे पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी कर लेंगे।

