दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा खतरा टला, एयर इंडिया के Airbus A350 के इंजन से टकराया लोहे का कंटेनर

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एयर इंडिया के अत्याधुनिक एयरबस A350 विमान के इंजन से एक भारी लोहे का कंटेनर टकरा गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और समय रहते बड़ा हादसा टल गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कंटेनर टकराने के बाद इंजन के भीतर तक चला गया, जिससे विमान को गंभीर क्षति पहुंची।

इंजन को पहुंचा भारी नुकसान, मरम्मत का काम जारी
बताया जा रहा है कि कंटेनर के इंजन में फंसने से एयर इंडिया के A350 विमान का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तकनीकी टीम ने तत्काल विमान को ग्राउंड कर दिया और इंजन की जांच के साथ मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। राहत की बात यह रही कि इंजन के अलावा विमान के अन्य हिस्सों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और न ही इस दौरान कोई यात्री विमान में सवार था।
तकनीकी खराबी के शक में दिल्ली लौटी सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट
इसी बीच दिल्ली से सिंगापुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2380 को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के संदेह के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा। पायलट और क्रू ने एहतियातन विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद विमान ने सुरक्षित रूप से आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की।

यात्रियों को मिली राहत, वैकल्पिक विमान से भेजा गया सिंगापुर
एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद दिल्ली में मौजूद ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई। तकनीकी जांच पूरी होने तक यात्रियों को एयरपोर्ट पर जरूरी सुविधाएं दी गईं और बाद में सभी यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान से सिंगापुर के लिए रवाना कर दिया गया।
घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और एयर इंडिया की टीमें अलर्ट मोड पर हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

