Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

देवरिया को बड़ी सौगात! कसया मार्ग होगा फोरलेन, छोटी गंडक नदी पर बनेगा 103 मीटर लंबा नया पुल

देवरिया जिले के लोगों के लिए आवागमन और विकास के लिहाज से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। देवरिया–कसया मार्ग को फोरलेन किए जाने की प्रक्रिया में रामपुर कारखाना के आगे पटनवा गांव के सामने छोटी गंडक नदी पर 103 मीटर लंबा नया दो लेन का पुल बनाया जाएगा, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात और अधिक सुगम हो सकेगा।

उत्तर प्रदेश सेतु निगम को सौंपी गई पुल निर्माण की जिम्मेदारी

छोटी गंडक नदी पर प्रस्तावित इस नए पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा किया जाएगा। फिलहाल इस स्थान पर दो लेन का एक पुल मौजूद है, जबकि नया पुल मौजूदा पुल के दक्षिण दिशा में बनाया जाएगा। इसके निर्माण से बढ़ते यातायात का दबाव कम होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

फोरलेन सड़क की चौड़ाई में किया गया संशोधन

फोरलेन परियोजना के प्रारंभिक प्रस्ताव में सड़क की कुल चौड़ाई 18 मीटर निर्धारित की गई थी, जिसमें दोनों ओर नौ-नौ मीटर चौड़ी सड़क और बीच में दो मीटर का डिवाइडर शामिल था। बाद में उत्तर प्रदेश के तकनीकी सलाहकार के निर्देश पर इसमें संशोधन किया गया। अब सड़क की कुल चौड़ाई 15 मीटर होगी, जिसमें डिवाइडर के दोनों ओर 7.50-7.50 मीटर चौड़ी सड़क और बीच में दो मीटर का डिवाइडर बनाया जाएगा।

12 मीटर चौड़ा होगा नया पुल, आवागमन होगा तेज

प्रस्तावित पुल की अनुमानित चौड़ाई 12 मीटर होगी, जिससे भारी और हल्के दोनों प्रकार के वाहनों का आवागमन तेज और सुरक्षित हो सकेगा। इसके साथ ही मार्ग के कुछ हिस्सों में आवश्यकतानुसार पुलिया का भी निर्माण कराया जाएगा।

कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी

देवरिया–कसया फोरलेन परियोजना को मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्रिपरिषद और जनपद के जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। भाजपा नेता अजय उपाध्याय ने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण से विकास के नए रास्ते खुलेंगे और देवरिया से कुशीनगर व नेपाल तक आवागमन और आसान होगा।

जनहित में मजबूत कदम: भाजपा नेता

भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी अंबिकेश पांडेय ने फोरलेन परियोजना को जनहित में लिया गया बड़ा निर्णय बताते हुए कहा कि यह सरकार की विकास के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इससे क्षेत्र को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

सांसद शशांक मणि ने जताई प्रसन्नता

सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने परियोजना की स्वीकृति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसके निर्माण से देवरिया, रामपुर कारखाना, पथरदेवा और कसया क्षेत्र की जनता को यातायात और व्यापार में बड़ी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद का आभार जताया।

कृषि मंत्री बोले, क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई रफ्तार

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में देवरिया–कसया फोरलेन को स्वीकृति दी गई। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व और खुशी का विषय है, जिससे आवागमन सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक होगा तथा विकास को नई गति मिलेगी।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------