खेल

भारत से सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फेरबदल: मैक्सवेल की वापसी, लाबुशेन बाहर; 9 खिलाड़ियों पर पड़ा असर

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कई बड़े बदलावों की घोषणा की है। ये बदलाव आखिरी वनडे मैच के साथ-साथ 29 अक्टूबर से शुरू हो रही T20 सीरीज के लिए भी किए गए हैं। इस फेरबदल की जद में कुल 9 खिलाड़ी आए हैं।

सबसे बड़ी खबर विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर है, जो अपनी चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं। मैक्सवेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान कलाई में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़ा था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। ग्लेन मैक्सवेल शुरुआत में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है। लेकिन, मैक्सवेल को तीसरे, चौथे और 5वें T20 के लिए टीम में शामिल किया गया है।

मैक्सवेल के अलावा, 20 साल के तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन को सरप्राइज पैकेज के तौर पर तीसरे, चौथे और 5वें T20 के लिए चुना गया है। बेन ड्वारशुइस को चौथे और 5वें T20 के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि जोश फिलिप पांचों T20 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बने रहेंगे। T20 टीम से दो बड़े खिलाड़ी सीरीज के बीच से ही बाहर हो जाएंगे। दिग्गज तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड पहले दो T20 मैच खेलने के बाद टीम से बाहर हो जाएंगे। वहीं, ऑलराउंडर शॉन एबट पहले 3 T20 खेलने के बाद टीम का साथ छोड़ देंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 25 अक्टूबर को होने वाले आखिरी वनडे के लिए भी टीम में बदलाव किया है। स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन तीसरे वनडे की टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जैक एडवर्ड्स और मैट कुन्हेमन की टीम में वापसी हुई है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------