Featured NewsTop News

बिहार : फिर जहरीली शराब कांड, सीवान में तीन लोगों की मौत; परिजन बोले- पीकर आए थे

सीवान। सीवान (Siwan) में फिर से जहरीली शराब (poisonous liquor) से लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार सुबह तक तीन लोगों की मौत की बात सामने आई है। लोगों का कहना है कि तीनों ने शराब पार्टी (Wine Party) की थी। तबीयत बिगड़ने के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, डॉक्टर इनकी जान नहीं बचा पाए। तीन तीन मौत के बाद फिर से हड़कंप मच गया। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। अस्पताल में कुछ लोगों का इलाज चल रहा है। घटना लकड़ी नबीगंज (Nabiganj) में हुई है। इस मामले में थानेदार अजीत कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है। मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी बात स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे।

शराब बिगड़ने के बाद तबीयत बिगड़ी
मरने वाले में एक की पहचान अमरजीत यादव के रूप में हुई। उनकी पड़ोसी सोनी कुमारी ने बताया कि अमरजीत यादव गुरुवार रात में शराब पीकर आये थे। बहुत बेचैनी थी। सुबह होते होते हमलोग अस्पताल लाये। जहां उनकी मौत हो गयी है। मेरे पति ने भी अमरजीत के साथ ही शराब पी थी। रात में तबीयत बिगड़ने लगी। आंखों की रोशनी चली गई। सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है। वही गम्भीर रूप से बीमार उमेश राय ने बताया कि वह कल 50 रुपये वाला शराब खरीद कर पी थी। इसके बाद उल्टी हुई और आंख से नजर नही आ रहा है। इसको डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------