Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

सड़क दुर्घटना : कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और नवजात बेटे की मौत

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़): सरगुजा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। शुक्रवार को सीतापुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपत्ति और उनके दो माह के बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे का विवरण:
पुलिस के अनुसार, पेटला गांव निवासी सुनील लकड़ा (35) अपनी पत्नी असमति बाई (30) और दो माह के बेटे बाबू के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर इलाज के लिए अंबिकापुर जा रहे थे। जब वे बिशुनपुर गांव के पास सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

मौके पर ही दो की मौत:
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि असमति बाई और उनका नवजात बेटा बाबू मौके पर ही दम तोड़ बैठे, जबकि सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार भी डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें कार चालक संतोष पैकरा घायल हो गया।

इलाज के दौरान गई जान:
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान सुनील की भी मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घायल चालक का इलाज जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।