उत्तर प्रदेशराज्य

एससीआर के गठन का साफ हो गया रास्ता, विधेयक पास

लखनऊ : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के गठन का रास्ता साफ हो गया है। लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को मिलाते हुए एससीआर का गठन किया जाएगा। इसकी कुल आबादी 22941300 और दायरा 27826 वर्ग किलो मीटर होगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से विधानसभा में पेश उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र और अन्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक-2024 बुधवार को पास हो गया।

विधानसभा से विधेयक पास होने के साथ ही एससीआर के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एससीआर में कुल छह जिले होंगे। लखनऊ 2528, हरदोई 5986, सीतापुर 5743, उन्नाव 4558, रायबरेली 4609 और बाराबंकी जिले का 4402 वर्ग किलो मीटर दायरा इसमें शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री को बनाया गया है। इसमें संबंधित जिलों के डीएम को सदस्य बनाया गया है।

इसके साथ ही नौ सदस्य और होंगे। अपर मुख्य सचिव आवास, प्रमुख विभागों के प्रमुख सचिव या सचिव या पदेन सचिव सदस्य होंगे। मंडलायुक्त लखनऊ व अयोध्या सदस्य होंगे। प्रबंध निदेशक या उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन सदस्य होंगे। लखनऊ के मंडलायुक्त क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का सदस्य सचिव होगा। इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा। राज्य राजधानी क्षेत्र में आने वाले जिलों में लखनऊ की जनसंख्या 4589838, हरदोई 4092845, सीतापुर 4483992, बाराबंकी 3108367, रायबरेली 3405559 और उन्नाव की जनसंख्या 3260699 है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------