Top Newsराज्य

कोविड वैक्सीन पर सिद्धारमैया के बयान पर भाजपा का तंज, सांसद बोले- फेक न्यूज फैला रहे सीएम

 


बंगलूरू। भाजपा सांसद लहर सिंह सिरोया (Lahar Singh Siroya) ने शुक्रवार को कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) पर कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) को लेकर झूठी खबर (Fake News) फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का हालिया बयान न केवल भ्रामक है, बल्कि वैज्ञानिकों के मनोबल (Morale of Scientists) को भी गिराता है।

दरअसल, सिद्धारमैया ने हाल ही में कर्नाटक के हासन जिले में हुई अचानक हार्ट अटैक से हुई मौतों को कोविड-19 वैक्सीनेशन से जोड़ते हुए कहा था कि ये वैक्सीन जल्दबाजी में मंज़ूरी दी गई थी। सीएम सिद्धारमैया के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लहर सिंह सिरोया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री जिस रफ्तार से फर्जी बयान दे रहे हैं, उसी दर से उन पर ही फेक न्यूज फैलाने का पहला केस दर्ज हो सकता है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कर्नाटक सरकार खुद फेक न्यूज फैलाने वालों पर सात साल की सजा और जुर्माने की बात कर रही है।