रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में पढ़े विश्वविद्यालय/बढ़े विश्वविद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत पुस्तक पठन कार्यक्रम आयोजित
बरेली।महामहिम कुलाधिपति महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा एवं कुलपति प्रो. के.पी. सिंह जी के निर्देशन में कल महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली परिसर तथा संबद्ध राजकीय, अनुदानित, संगठक तथा स्ववित्तपोषित महाविद्यालयो में पढ़े विश्वविद्यालय/ बढ़े विश्वविद्यालय तथा पढ़ें महाविद्यालय/ बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम के साथ-साथ दहेज मुक्त भारत तथा नशा मुक्त भारत की सामूहिक प्रतिज्ञा ली गई l
पढ़े विश्वविद्यालय /बढ़े विश्वविद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत पुस्तक पाठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत शिक्षकों, छात्रों, अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बैठकर अपनी पुस्तक का मौन वाचन किया गया। सभी पाठक समूह एमजेपीआरयू, स्वास्तिक, सर्किल, पुष्प, ज्ञान, आदि आकृतियों बना कर समूह में बैठे और अपनी अपनी पुस्तक का मौन वाचन किया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों आदि में पुस्तक पढ़ने की आदत का विकास करना तथा ज्ञानवर्धन करना रहा । पुस्तक पाठन कार्यक्रम में सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा 11 से 12 बजे की समय अवधि अर्थात एक घंटे तक पुस्तक को पढ़ा। विश्वविद्यालय परिसर में विभागों और संकायों के साथ साथ प्रशासनिक भवन पर भी इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया । विभागों और विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन के दौरान ही पुस्तक पाठन कार्यक्रम को आयोजित किया गया और विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रम की पुस्तके पढ़ी।
विद्यार्थियों ने दोनों प्रतिज्ञाएं भी ली। इसके साथ ही साथ सभी संबद्ध महाविद्यालयो में भी उपर्युक्त दोनों कार्यक्रमों को पढ़े महाविद्यालय/ बड़े महाविद्यालय के अंतर्गत करवाया गया तथा भारी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों ने इसमें प्रतिभाग किया। इसके साथ ही साथ राजभवन के निर्देशानुसार रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव के सभी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयो तथा गांवों में भी ग्राम प्रधानों के द्वारा पुस्तक पाठन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम करवाया गया विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जाने वाले माध्यमिक विद्यालयों पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज तथा दिशा इंटर कॉलेज में भी पुस्तक पाठन हुआ तथा दोनों प्रतिज्ञाएं भी ली गई।
कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र तथा मीडिया सेल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. अमित कुमार सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय , श्री अंजनी कुमार मिश्रा,समस्त संकायाध्यक्ष , विभागाध्यक्ष, चीफ प्रॉक्टर प्रो.रविन्द्र सिंह, प्रो. शोभना सिंह, प्रो . जे.एन.मौर्या, उपकुलसचिव परीक्षा / प्रशासन समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ शिक्षक, अधिकारी, निर्देशक , कर्मचारीगण , विद्यार्थियों आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट