Box Office Day 6: कमाई के मामले में ‘SOS 2’ आगे, लेकिन असल में ‘धड़क 2’ मार रही बाजी
Son of Sardaar 2 Day 6 Box Office Collection: अजय देवगन और रवि किशन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही थी, लेकिन सोमवार के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है। बीते सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ 35 लाख रुपये कमाए और मंगवार को कमाई का ग्राफ थोड़ा बढ़कर 2 करोड़ 75 लाख रुपये हो गया। बुधवार को फिल्म की एक दिन की कुल कमाई 1 करोड़ 65 लाख रुपये हो गई। इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 31 करोड़ 50 लाख रुपये हो गया है।
कितनी कमाई कर चुकी है धड़क-2
बात करें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क-2’ की तो इसने पहले ही दिन 3 करोड़ 75 लाख करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत की और फिर शुरुआती तीन दिनों तक कमाई का ग्राफ बढ़ता गया। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 1 करोड़ 35 लाख रुपये रहा और मंगवार को इसने 1 करोड़ 65 लाख रुपये कमाए। बुधवार को फिल्म की कुल कमाई महज 1 करोड़ रुपये रही। धड़क-2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 15 करोड़ 40 लाख रुपये कमा चुकी है।


‘धड़क-2’ और SOS 2 में कौन आगे
कुल कमाई के आधार पर देखें तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ अभी तक ‘धड़क-2’ से आगे है। लेकिन लागत के हिसाब से देखें तो धड़क-2 आगे चल रही है। बता दें कि ‘धड़क-2’ को बनाने में जहां 40 करोड़ के लगभग लागत आई है, वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ को बनाने में कुल 150 करोड़ रुपये खर्च हो गए हैं। दोनों ही अलग जॉनर की फिल्में हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कौन पहले अपनी लागत निकालेगा यह देखना होगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी के काम की काफी तारीफ हो रही है, वहीं सन ऑफ सरदार-2 अपनी कॉमेडी के लिए तारीफें लूट रही है।
