Top Newsदेशराज्य

लोन पास करने के बदले रिश्वतखोरी, CBI ने यूपी ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत दो को रंगे हाथ पकड़ा

नई दिल्ली: लोन स्वीकृत करने के बदले रिश्वत मांगने का एक और मामला सामने आया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की बस्ती स्थित शाखा के ब्रांच मैनेजर और एक निजी व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों पर पांच लाख रुपये का लोन पास कराने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।

बस्ती की मखौड़ा धाम शाखा का मामला
सीबीआई के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की मखौड़ा धाम शाखा के ब्रांच मैनेजर नवीन सिंह कुलदीप और चपरासी के रूप में कार्य करने वाला निजी व्यक्ति अनिल कुमार शामिल है। इस मामले में पीड़ित ने पांच जनवरी को सीबीआई से शिकायत दर्ज कराई थी।

लोन की शेष राशि के बदले मांगी गई रिश्वत
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की बेरटा शाखा से पांच लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था। लोन स्वीकृत होने के बाद उसे 2,72,000 रुपये की राशि जारी कर दी गई थी। आरोप है कि शेष राशि जारी करने के बदले शाखा प्रबंधक ने निजी व्यक्ति के माध्यम से 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की और रकम न देने पर लोन रोकने की धमकी भी दी गई।

शिकायत पर CBI ने बिछाया जाल
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने छह जनवरी को ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई। इस दौरान आरोपी शाखा प्रबंधक और निजी व्यक्ति को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की सख्त कार्रवाई
सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------