BSNL 200 रुपए से कम में लाया ये शानदार प्लान, Jio-Airtel की बढ़ी टेंशन

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बार फिर प्राइवेट कंपनियों की नींद उड़ाते हुए एक बेहद सस्ता और दमदार प्रीपेड प्लान बाजार में उतारा है। BSNL ने मात्र 199 रुपये में 2GB डेली डेटा वाला प्लान पेश किया है, जो सीधे तौर पर जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) को चुनौती देता है।
कंपनी ने अपने आधिकारिक ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से न केवल इस प्लान की जानकारी दी, बल्कि इसकी तुलना प्राइवेट कंपनियों के महंगे प्लान्स से करते हुए बताया है कि ग्राहकों को दोगुने से भी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।
BSNL द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, इस नए प्लान की कीमत 199 रुपये है और यह पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। ग्राहक इस प्लान को देश के किसी भी टेलीकॉम सर्किल से रिचार्ज करा सकते हैं।
वैलिडिटी: 30 दिन
डेटा: 2GB प्रतिदिन (कुल 60GB डेटा)

कॉलिंग: पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
SMS: 100 SMS प्रतिदिन
रोमिंग: फ्री नेशनल रोमिंग
BSNL ने अपने पोस्ट में बताया है कि कैसे उसका प्लान निजी कंपनियों के मुकाबले कहीं ज्यादा फायदेमंद है। एक प्रमुख निजी कंपनी 199 रुपये में 2GB डेली डेटा तो देती है, लेकिन उसकी वैलिडिटी महज 14 दिनों की है। यानी BSNL उसी कीमत में 16 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रहा है। एक अन्य बड़ी टेलीकॉम कंपनी 30 दिन की वैलिडिटी और 2GB डेली डेटा वाले प्लान के लिए 379 रुपये चार्ज करती है, जो BSNL के प्लान से 180 रुपये महंगा है। वहीं, तीसरी निजी कंपनी 2GB डेली डेटा वाले प्लान के लिए 365 रुपये लेती है और उसमें भी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की मिलती है। BSNL का यह कदम उन यूजर्स को लुभाने के लिए एक बड़ी कोशिश है जो कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और ज्यादा डेटा चाहते हैं।

