बिजनेस

Build Bharat Expo 2025: व्यापार मेला उद्योगों के विकास को बढ़ावा देगा, 80 से ज्यादा देश होंगे शामिल

*Build Bharat Expo 2025* एक महत्वपूर्ण व्यापार मेला होगा, जिसमें विभिन्न उद्योगों के विकास को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन एनर्जी, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, और एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। यह एक्सपो 19 से 21 मार्च 2025 तक दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित होगा। इस आयोजन में 80 देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

*80 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल*

इस एक्सपो में लखनऊ के बाद पहली बार *इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA)* द्वारा भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। यह एक्सपो 400 से अधिक देशी और 50 से ज्यादा गाजियाबाद के उद्यमियों को एक मंच पर लाएगा, जहां वे चार प्रमुख श्रेणियों के उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

*भारत और विदेश में मिलेगा उद्यमियों को नया अवसर*

*IIA* के मंडलीय चेयरमैन *राकेश अनेजा* ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पहले इस तरह के प्रदर्शनी लखनऊ में आयोजित होती रही हैं, लेकिन इस बार यह एक्सपो दिल्ली में होगा। यह आयोजन न सिर्फ भारतीय उद्यमियों को एक वैश्विक पहचान दिलाने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें अपने उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेश करने का एक बेहतरीन अवसर भी प्रदान करेगा।

*सरकार से मिली सहमति और समर्थन*

इस आयोजन को *उत्तर प्रदेश ओडीओपी* और *एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार* द्वारा प्रमाणित किया गया है। *राकेश अनेजा* ने कहा कि यह एक्सपो उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें नई व्यापारिक पहचान दिलाने में मदद करेगा।

*सरकारी सहायता और सब्सिडी*

इस एक्सपो में शामिल होने वाले उद्यमियों के लिए भारत सरकार द्वारा खास छूट दी गई है। इसमें *स्टॉल के लिए 75 प्रतिशत की सब्सिडी* और माल की आवाजाही पर *25,000 रुपये तक की रिफंड* शामिल है।

*सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में उत्साह*

इस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए उद्यमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, जिससे उनके उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर *राष्ट्रीय सचिव जेपी कौशिक, **गाजियाबाद चेप्टर चेयरमैन संजय अग्रवाल*, और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।