Top Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ में सेना के जवानों के लिए फ्लैट्स पर बंपर छूट: बुकिंग पर 20% तक डिस्काउंट, 31 जनवरी तक करें आवेदन


लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में सशस्त्र सेनाओं और अर्धसैनिक बलों के जवानों को घर खरीदने का सुनहरा मौका मिला है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने अपने फ्लैट्स की बुकिंग पर जवानों को 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट देने का ऐलान किया है। योजना के तहत फ्लैट्स का आवंटन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जा रहा है और बुकिंग प्रक्रिया पोर्टल पर शुरू हो चुकी है।

इन शहरों में मिल रही छूट
लखनऊ के साथ-साथ गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद और आगरा में खाली फ्लैट्स पर सामान्य आवेदकों को 15 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। वहीं, सशस्त्र सेनाओं और अर्धसैनिक बलों के जवानों को इस पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है। इस योजना की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

भुगतान अवधि के हिसाब से मिलेगी छूट
योजना के अनुसार, आवंटन पत्र जारी होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर फ्लैट का पूरा भुगतान करने पर कुल मूल्य में 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। 61 से 90 दिनों के भीतर भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की राहत मिलेगी। जवानों के लिए यह छूट और बढ़ाई गई है। उन्हें 60 दिनों में भुगतान करने पर 20 प्रतिशत, 61 से 90 दिनों में 15 प्रतिशत और 91 से 120 दिनों के भीतर भुगतान करने पर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

ऑनलाइन ऐसे करें बुकिंग
आवास विकास परिषद ने 12 जनवरी से यह सुविधा पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है। इच्छुक सशस्त्र सेनाओं और अर्धसैनिक बलों के जवान परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। बुकिंग के बाद और आवंटन पत्र जारी होने से पहले निर्धारित प्रारूप में सेवा या सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य होगा, जिसके लिए बुकिंग की तारीख से 15 दिनों का समय दिया गया है।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------