Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

छावनी परिषद, बरेली द्वारा अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण हटाओ अभियान

बरेली,30अक्टूबर। छावनी परिषद बरेली द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. तनु जैन, IDES के निर्देशन एवं आदेश दिनांक 24 अक्टूबर 2025 के क्रम में, छावनी क्षेत्र में कल अवैध निर्माण, अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों के विरुद्ध तीन दिवसीय विशेष अभियान आरंभ किया गया।
अभियान के प्रथम दिन दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को छावनी क्षेत्र की सार्वजनिक भूमि, सरकारी संपत्तियों, सड़कों, बाजारों एवं पार्किंग क्षेत्रों से अवैध निर्माणों एवं कब्जों को हटाने की कार्यवाही की गई।

इस अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से सदर बाजार एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में कार्रवाई की गई, जहाँ परिषद द्वारा चिन्हित 15 से अधिक स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। परिषद टीम द्वारा अस्थायी ढांचे, कब्जे एवं अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए क्षेत्र को पुनः सार्वजनिक उपयोग हेतु मुक्त कराया गया।

अभियान में परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों में श्री अभिषेक कुमार, भूमि लिपिक, श्री मनोज कुमार तिवारी (सफाई अधीक्षक), श्री मनोज यादव (जेई–ई एंड एम), श्री विकास चंद्र गुप्ता (राजस्व निरीक्षक), श्री विजय सिंह (ए.सी.एम), श्री राजेश (सहायक सफाई निरीक्षक), मो. इसराइल (मार्केट इन्स्पेक्टर), श्री सूर्य प्रकाश (दफ्तरिया) आदि उपस्थित रहे।

लखनऊ ट्रिब्यून से विशेष वार्ता में छावनी परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. तनु जैन ने कहा कि ,“छावनी परिषद का लक्ष्य नागरिकों के लिए स्वच्छ, व्यवस्थित और सुगम सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराना है। किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिषद का यह अभियान नागरिक सहयोग से ही सफल होगा।”

उन्होंने बताया कि यह अतिक्रमण विरोधी अभियान आगामी दो दिवसों (30 एवं 31 अक्टूबर 2025) तक जारी रहेगा, जिसमें छावनी क्षेत्र की अन्य प्रमुख सार्वजनिक भूमि एवं मार्गों से भी अवैध कब्जों को हटाया जाएगा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------