झारखंड

हजारीबाग में हिंसा: 10 नामजद और 200 अज्ञात पर मामला दर्ज

रांची। झारखंड के हजारीबाग में धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़प और पथराव के मामले में 10 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राज्य सरकार के एक मंत्री ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

क्या है मामला?
संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बताया कि मंगलवार रात रामनवमी के मंगला जुलूस के दौरान पंच मंदिर चौक से झंडा चौक की ओर बढ़ते समय दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। विवाद की वजह एक आपत्तिजनक गाने का बजाया जाना बताया जा रहा है। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया।

पुलिस ने संभाली स्थिति
मंत्री ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन जब पथराव तेज हो गया, तो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में दो गोलियां चलानी पड़ीं। इसके बाद संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई।

एफआईआर दर्ज, हालात काबू में
मंत्री किशोर ने बताया कि मजिस्ट्रेट की शिकायत पर दोनों समुदायों के पांच-पांच नामजद लोगों और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।

विधानसभा में हंगामा
इस घटना को लेकर झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और हिंदू त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की।

सरकार का आश्वासन
राज्य सरकार ने सदन को आश्वस्त किया कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उपमंडल पुलिस अधिकारी परमेश्वर कामती ने बताया कि जामा मस्जिद चौक के पास जुलूस के दौरान यह घटना घटी थी।

भारी सुरक्षा तैनात
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, सांप्रदायिक गीत बजाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह झड़प हुई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------