भूजल संरक्षण अभियान हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को सी.डी.ओ.ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बरेली, 16 जुलाई। उ०प्र० शासन के आदेशानुसार भूगर्भ जल सप्ताह के आयोजन एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत भूगर्भ जल विभाग द्वारा आयोजित भूजल संरक्षण अभियान हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी महोदया बरेली द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जो 16 से 22 जुलाई, 2025 तक जनपद-बरेली के शहरी क्षेत्रों, समस्त विकास खण्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल संरक्षण हेतु जनमानस को जागरूक करायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी, महोदया ने बताया कि गिरते भूजल स्तर और उस पर आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुए अभी भी समय है कि भूजल संरक्षण के प्रति हमें सचेत हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सब मिलकर इस वर्ष भूजल सप्ताह पर अपने आप से वादा करें कि हम पानी के खर्च में मुमकिन कटौती करेंगे और हम पानी की बरबादी को रोकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने बताया कि भूजल सप्ताह को इस बार का विचार बिन्दु “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित रखा गया है। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी, महोदया ने 300 वर्ग मीटर से अधिक के सरकारी/ गैर सरकारी सस्थाओं को रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली अपनाने के निर्देश दिये।

भूगर्भ जल विभाग, खण्ड-बरेली के सीनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट, श्री सौरम साह द्वारा वर्षा जल संचयन/संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया कि जल के बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एन०जी०ओ० के श्री एस०के० सूरी, भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट