चरक में 10 मार्च को लगेगा रोज़गार मेला
चरक एवं सुरुचि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मौरा, दुबग्गा-माल रोड लखनऊ व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय,लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में 10 मार्च 2025 को *प्रातः 9:30 बजे से रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन में विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियां शामिल होंगी जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
इस रोजगार मेले में इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट युवाओं को आमंत्रित किया गया है। आयोजन के दौरान विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि युवाओं से सीधे बातचीत करेंगे और उन्हें रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
चरक एवं सुरुचि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्राचार्य डॉ अनुराधा त्रिपाठी ने कहा, “हमारा उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। हमें उम्मीद है कि इस आयोजन से युवाओं को अपने करियर के लिए उपयुक्त अवसर मिलेंगे।”
रोजगार मेले के दौरान विभिन्न कम्पनियों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। आयोजन के लिए सभी इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट युवाओं को आमंत्रित किया गया है।