एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में चार्ट कंपटीशन ‘एनाटोकैनवाल’ आयोजित
बरेली, 30 अप्रैल। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी विभाग की ओर से आयोजित चार्ट कंपटीशन ‘एनाटोकैनवाल’ (ANATOCANVAS) में विद्यार्थियों के ग्रुप 24 ने पहला पुरस्कार हासिल किया। एमबीबीएस 2024 बैच के लिए आयोजित इस कंपटीशन में दूसरा पुरस्कार ग्रुप नंबर 6 और तीसरा पुरस्कार ग्रुप नंबर 26 मिला। ग्रुप नंबर 4, 3, 7, 19 और 28 को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर एनाटॉमी विभाग में न्यूरोएनाटॉमी, एब्रियोलॉजी और एंथ्रोपोमेट्री की नव स्थापित लैब का भी उद्घाटन हुआ।
एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति जी, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति जी, प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, एनाटॉमी डिपार्टमेंट की एचओडी डा.नमिता मेहरोत्रा ने एमबीबीएस 2024 बैच के विद्यार्थियों के लिए हुए चार्ट कंपटीशन ‘एनाटोकैनवाल’ (ANATOCANVAS) में विजेताओं को पुरस्कृत किया। एनाटॉमी विभाग में हुए चार्ट कंपटीशन में निर्णायक मंडल में शामिल डा.एसके सागर, डा.शशिबाला आर्य, डा.वंदना नेगी, डा.बिंदू गर्ग और डा.मीनाक्षी जिंदल ने इंगुनल कैनाल (Inguinal Canal) के चार्ट को पहला स्थान दिया। इसे बनाने वाले ग्रुप 24 (आयुषि, आयुष्का पांडेय, भांगे योगेश हरिभाऊ, भास्कर सत्यम, भूमिका वर्ष्णेय) को सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल ने डूरल वेनस (Dural Venous) का चार्ट बनाने वाले ग्रुप 6 (वैभव सिंह, वंश सिकरी, वत्सल नरेंद्र दूधिया, वेदांत शर्मा, विदुषि श्रीनेत्र) को द्वितीय पुरस्कार के लिए चुना। Ischioanal Fossa के चार्ट को तीसरा स्थान मिला। इसे बनाने वाले ग्रुप 26 (अश्लेषा सुनील कटोले, आस्था पटेल, अविनाश राज, आयुश गर्ग, आयुश मिश्रा को भी मेडल के साथ सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। चार्ट कंपटीशन ‘एनाटोकैनवाल’ (ANATOCANVAS) में ग्रुप 4 के ब्रेकिल प्लेक्सस (Brachial Plexus), ग्रुप 3 के अर्टेरियल आर्च आफ द हेड (Arterial Arches of the Head), ग्रुप 7 के कोर्स आप द एक्सर्नल कोरोटिड आर्टरी (Course of the External Carotid Artery), ग्रुप 19 अर्टरी एंड नर्वल आफ द थाई (Artery and Nerves of the Thigh) और ग्रुप 28 चार्ट कोइलिक ट्रंक, पेनक्रियाज, ड्यूडेनम एंड स्प्लीन (Coeliac Trunk, Pancreas, Duodenum and Spleen) को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मौके पर चेयरमैन देव मूर्ति जी ने एनाटॉमी विभाग में न्यूरोएनाटॉमी, एब्रियोलॉजी और एंथ्रोपोमीट्री की नव स्थापित लैब का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन डा.कंचन बिष्ट ने किया। इस मौके पर डा.शंभु प्रसाद, डा.धनंजय कुमार, डा.समता तिवारी मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट