Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास विभाग की सी.एम. डैशबोर्ड की करी बैठक

बरेली, 23 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता में आज विकास विभाग की सी.एम. डैशबोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारियों को सी0एम0 डैशबोर्ड की रैंकिंग में उत्तरोत्तर प्रगति बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर माह जुलाई 2025 की जारी की गयी रैंकिंग में जनपद बरेली को विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है और यही प्रगति हमें अगस्त माह में भी बनाए रखनी है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि पी.एम. सूर्यघर योजना की स्थिति सही नहीं है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये पी.ओ. नेडा को सुधार करने के निर्देश दिए। फैमिली आई.डी. अधिक से अधिक संख्या में बनाए जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि फैमिली आई.डी में जो लक्ष्य है उसे यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।

बैठक में जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए गए कि किसान सम्मान निधि में जो भी पेंडेंसी है उसे ब्लॉक स्तर पर कैम्प लगाकर समाप्त की जाए। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोर्टल पर लगातार फीडिंग करते रहें तथा इसकी निगरानी भी लगातार की जाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट