मुख्य विकास अधिकारी ने उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया
बरेली, 17 जनवरी। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ’’उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अन्तर्गत सांस्कृतिक उत्सव 2024-25’’ के क्रम में कल जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन संजय कम्यूनिटी हॉल में किया गया।
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश मुख्य आतिथ्य के रूप में मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
सांस्कृतिक उत्सव में एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल वादन, समूह वादन की प्रस्तुतियां हुई। वादन कला का अद्भुत प्रस्तुति देकर प्रतियोगी ने लोगों की तालियां बटोरी और दर्शकों की वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय, उप निदेशक पर्यटन, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट