मुख्य महाप्रबंधक एन टी पी सी रिहंद श्री संजीव कुमार हुये सेवानिवृत
सोनभद्र,एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार के सेवानिवृत होने पर मंगलवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी।
इसी अवसर पर तरंग प्रेक्षागृह में सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें रिहंद परिवार नें मिलकर श्री संजीव कुमार एवं श्रीमती माया सिंह के साथ एनटीपीसी रिहंद में अंतिम कुछ अद्भुत पलों को सांझा किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार को परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री पंकज मेदिरत्ता ने अंग वस्त्र एवं दीर्घ सेवा के लिए दीर्घ सेवा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही रिहंद परिवार द्वारा उन्हे स्मृति चिन्ह भी दिया गया। वर्तिका महिला मण्डल समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनीता मेदिरत्ता नें विशिष्ट अतिथि श्रीमती माया सिंह को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात इस समारोह को यादगार बनाने हेतु मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा केक काटकर सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत की गयी। सांस्कृतिक संध्या में बच्चों एवं कर्मचारियों द्वारा अनेकों रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गयी जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
विदाई समारोह में मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार नें अपने सम्बोधन में एनटीपीसी एवं रिहंद स्टेशन में बिताए गए अपने कार्यकाल का अनुभव कार्मचारियों के साथ साझा किया, और उन्होने एनटीपीसी रिहंद को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी कर्मचारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होने कर्मचारियों द्वारा विकसित की गयी एनटीपीसी की कार्य संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कार्मचारियों की लगन, निष्ठा एवं मेहनत को प्रगति का मूल कारण बताया। एनटीपीसी की मूल मान्यताओं पर लगातार चलने पर ज़ोर देते हुये श्री संजीव कुमार नें कहा कि मूल्यों पर आधारित संगठन ही तरक्की करता है तथा उसका विकास होता है। साथ ही उन्होने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री संजीव के सेवानिवृत्ति पर नवनियुक्त परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री पंकज मेदिरत्ता नें अपने सम्बोधन में कहा कि एनटीपीसी-रिहंद को वर्तमान ऊंचाइयों तक पहुंचाने में श्री संजीव कुमार के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और एनटीपीसी-रिहंद सदा ही उनकी सेवा के लिए उनका कृतज्ञ रहेगा तथा उन्होने श्री संजीव कुमार को जीवन की नई पारी की नए सिरे से शुरुआत करने हेतु शुभकामनायें दीं तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण एवं विभिन्न यूनियन व एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण, अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन मानव संसाधन विभाग द्वारा किया गया |
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र