Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्रामो का किया निरीक्षण

बरेली, 27 जुलाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विश्राम सिंह ने आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की प्रगति का निरीक्षण किए जाने हेतु खंड विकास क्षेत्र मीरगंज के अति संवेदनशील ग्राम बल्लिया एवं चनेटा का निरीक्षण किया गया और वहां पर साफ सफाई , नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई ईवा एंटीलार्वा एवं फॉगिंग के बारे में जानकारी ली गई।

भ्रमण के समय साफ सफाई होते हुई पाई गई। एंटीलार्वा एवं फॉगिंग का कार्य भी कार्ययोजना के अनुसार किया गया पाया गया। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्राम चनेटा में मलेरिया मरीजों के उपचार के बारे में जानकारी ली गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के भ्रमण के समय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी०बी०डी०, जिला मलेरिया अधिकारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिकित्सा अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी, ग्राम प्रधान,आशा ,आंगनवाड़ी एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट