Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने बापू को स्वरांजलि दी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी ने भी सहभागिता की।

इस अवसर पर सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन! श्रद्धेय ‘बापू’ की शिक्षाएं और उनका त्यागमय जीवन विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। आइए, ‘बापू’ के दिखाए सत्य, अहिंसा व स्वदेशी के मार्ग पर चलकर हम सभी ‘नए भारत-विकसित भारत’ के निर्माण हेतु संकल्पित हों।”

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने “रघुपति राघव राजाराम…” और “वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड़ परायी जाणे रे…”जैसे भजन मधुर स्वरों में प्रस्तुत किए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, राजेश्वर सिंह, अमरेश कुमार, विधान परिषद सदस्य लाल जी प्रसाद निर्मल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------