Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुरादाबाद में चाइनीज मांझे का कहर, युवक की गर्दन कटी, पुलिसकर्मी गंभीर घायल


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चाइनीज मांझे ने एक बार फिर जानलेवा हादसा कर दिया। बाइक से जा रहे युवक की गर्दन कटने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

युवक की गर्दन कटी, हालत नाजुक
बुधवार शाम मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी जावेद (22) बाइक से कहीं जा रहा था। जयंतीपुर में ख्वाजा वैंक्वेट हॉल के पास अचानक उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। गर्दन कटते ही खून की धार बह निकली, और वह सड़क पर बेसुध होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने खून रोकने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के कारण उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।

पुलिसकर्मी भी चाइनीज मांझे का शिकार
इसी दिन संभल रोड पर करुला के पास एक और दर्दनाक हादसा हुआ। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर ब्रजेश नाम का सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया खौफनाक मंजर
प्रत्यक्षदर्शी राम सुमेर के मुताबिक, जावेद तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था, तभी अचानक मांझा उसकी गर्दन में फंस गया। स्पीड तेज होने की वजह से मांझे ने उसकी गर्दन गहरे तक काट दी। दर्द से तड़पते हुए वह सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी खून बह चुका था।

बाजारों में चोरी-छिपे बिक रहा चाइनीज मांझा
हर साल चाइनीज मांझे से कई लोग घायल होते हैं, लेकिन प्रशासन की सख्ती के बावजूद इसकी बिक्री पर पूरी तरह रोक नहीं लग सकी है। बाजारों में यह अब भी चोरी-छिपे बिक रहा है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस घातक मांझे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।