मनोरंजन

सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ की चिन्मयी साल्वी ने कहा- “परिवार संग सिद्धि विनायक मंदिर जाकर मनाया अपना जन्मदिन”

मुंबई, जुलाई 2025: सोनी सब का शो ‘वागले की दुनिया’ एक दिल को छू लेने वाला स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा है, जो एक मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार के रोजमर्रा के संघर्ष, जीत और मूल्यों को खूबसूरती से दर्शाता है। जहां शो अपनी कहानियों से दर्शकों का दिल जीत रहा है, वहीं पर्दे के पीछे मेहनत करने वाले लोग भी इस जादू को साकार करते हैं। ऐसी ही एक प्रतिभा हैं चिन्मयी साल्वी, जो शो में सखी वागले का किरदार निभा रही हैं। जैसे ही उन्होंने सेट पर अपना जन्मदिन मनाया, पूरी टीम ने उनकी ऊर्जा, पेशेवर रवैये और सकारात्मकता को याद किया, जो वह रोजाना सेट पर लेकर आती हैं।

चाहे शूटिंग के बीच में उनके स्पॉन्टेनियस डांस रील्स से माहौल खुशनुमा बनाना हो, या फिर किसी इमोशनल सीन के बाद सह-कलाकार को सबसे पहले खुश करना हो, चिन्मयी अब वागले की दुनिया परिवार का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं। उनके जन्मदिन पर टीम ने आज न सिर्फ उनके शानदार अभिनय का जश्न मनाया, बल्कि उनके ऑफ-स्क्रीन बेहतरीन व्यक्तित्व को भी सलाम किया। सचमुच, वागले की दुनिया परिवार उनके बिना अधूरा है।

वागले की दुनिया में सखी वागले का किरदार निभा रही चिन्मयी साल्वी ने कहा, “वागले की दुनिया के सेट पर जन्मदिन हमेशा खास होते हैं – प्यार, हंसी, केक और कभी-कभी टीम के साथ अचानक शुरू हुए डांस से भरे हुए! इस साल भी ऐसा ही हुआ, बल्कि यह और भी खास महसूस हुआ। टीम ने मुझे खूबसूरत लंच स्प्रेड से सरप्राइज दिया और सभी ने समय निकालकर मुझे बेहद स्पेशल फील कराया। चूंकि यह मेरा खास दिन था, मैं इसे और अर्थपूर्ण बनाना चाहती थी। इस वजह से सेट पर वागले परिवार के साथ जश्न मनाने के बाद मैं सीधे अपने माता-पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गई और बप्पा का आशीर्वाद लिया। सारी हलचल के बीच यह कृतज्ञता का एक सुकूनभरा पल था। इस तरह प्यार, आशीर्वाद और खूबसूरत यादों से भरे दिन का अंत करने का यह परफेक्ट तरीका था।”

देखें ‘वागले की दुनिया’, हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर