Wednesday, November 12, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदाताओं के मैपिंग कार्यों में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ के वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के दिए निर्देश

 

बरेली, 08 नवम्बर। नगर मजिस्ट्रेट/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा-124 अलंकार अग्निहोत्री ने बताया कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य दिनांक 04 नवंबर 2025 से प्रारंभ हो गया है, परन्तु कुछ बी0एल0ओ0 द्वारा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में कोई रुचि नहीं ली जा रही है, जिसके दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट ने जनपद के 33 बी0एल0ओ0 के खिलाफ मतदाताओं के मैपिंग के कार्य में कोई रुचि नहीं लेने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया है।

वेतन रोके जाने वाले बीएलओ में निम्न लोग शामिल हैं, जिसमें से बीएलओ इफ्फत महमूद सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नवी नगर विकास क्षेत्र क्यारा, बीएलओ शाइस्ता साबिर सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय स्वाले नगर नगर क्षेत्र, बीएलओ फैजान उर रहमान सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय गोविंदापुर नगर क्षेत्र बीएलओ तनु जैन सहायक अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, बीएलओ दुर्वेश कुमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री बाल विकास परियोजना विकास क्षेत्र भोजीपुरा, बीएलओ संदीप मिश्रा सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भोलापुर विकास क्षेत्र क्यारा, बीएलओ वंदना प्रजापति सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मटियार विकास क्षेत्र क्यारा, बीएलओ पदमजा सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय महेशपुर शाहिदममुद्दीन विकास क्षेत्र बिथरी चैनपुर, बीएलओ अनवर हुसैन सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय चंदपुर काजियान विकास क्षेत्र क्यारा, बीएलओ महेंद्र कुमार कनौजिया सहायक अध्यापक धनेती खरगपुर विकास क्षेत्र क्यारा, बीएलओ अभिषेक कुमार सहायक अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी शेरगढ़, बीएलओ राजीव पाठक अनुदेशक खंड शिक्षा अधिकारी भोजीपुरा, बीएलओ सरिता अर्पण सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामलीला गोटिया नगर क्षेत्र, बीएलओ गंगा देव एवं वाजिद खां सहायक अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी बिथरी चैनपुर, बीएलओ प्रांकुर प्रकाश प्रावि० सहायक ग्रुप-सी जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बीएलओ नीलम कुमारी लिपिक राजकीय पॉलिटेक्निक सीबी गंज, बीएलओ प्रिया सक्सेना सहायक अध्यापक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बीएलओ अभिषेक कुमार लिपिक चकबंदी विभाग, बीएलओ प्रदीप कुमार चकबंदी लेखपाल चकबंदी विभाग, बीएलओ उदित वर्मा कनिष्ठ सहायक पशुपालन विभाग, बीएलओ अमित कुमार आशुलिपिक राजकीय पॉलिटेक्निक सीबी गंज, बीएलओ अजय पाल सिंह मेट निर्माण खंड-1 लोक निर्माण विभाग, बीएलओ धीरेंद्र कुमार कनिष्ठ सहायक नलकूप खंड द्वितीय मढ़ीनाथ, बीएलओ फौजिया नबा सहायक अध्यापक प्रा0वि0 घुराराघवपुर विकासखंड क्यारा, बीएलओ भानु प्रताप शि0मि0 प्रा0वि0 जोगी नवादा नगर क्षेत्र, बीएलओ दीप्ति राठौर सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रिठौरा, बीएलओ कविता तिवारी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पिपरिया रामदयाल विकास क्षेत्र भोजीपुरा, बीएलओ संजीव कुमार व बीएलओ अजय प्रकाश लिपिक नगर निगम, बीएलओ कादंबरी सक्सेना प्रधान सहायक पीलीभीत-बदायूं वृत्त लोक निर्माण विभाग, बीएलओ हरिओम वर्मा सहायक रा0नि0 जिला पंचायत, बीएलओ तसलीम मेट अधीशासी अभियंता निर्माण खंड-1 लोक निर्माण विभाग, बरेली के द्वारा मतदाताओं के मैपिंग कार्य में कोई रुचि नहीं ली जा रही है जो की माननीय निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवहेलना व लापरवाही का घोतक है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------