Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बरेली में सीएम ग्रिड योजना को मिला बड़ा बजट, जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया

बरेली। शहर में मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के दूसरे फेज की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। नगर निगम ने कार्यों की सूची तैयार कर ली है और बहुत जल्द टेंडर प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। नगर विकास विभाग ने इसके लिए 4591.17 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है, जिससे शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा।
पहले फेज में तेजी से चल रहे काम
सीएम ग्रिड योजना के पहले चरण में मॉडल टाउन, डीडीपुरम रोड, एकता नगर और कुष्ठ आश्रम रोड पर काम प्रगति पर है। इन इलाकों में सीवर लाइन, वर्षा जल निकासी और जलकल लाइन की खुदाई अंतिम चरण में है। अब दूसरे चरण की शुरुआत के लिए 14.46 करोड़ रुपये की पहली किस्त शासन से जारी कर दी गई है।
दूसरे फेज में सड़क निर्माण और यूटिलिटी डक्ट पर होगा फोकस
दूसरे फेज के तहत कोहाड़ापीर से धर्मकांटा चौराहे तक सड़क निर्माण किया जाएगा। साथ ही, सड़क के किनारे यूटिलिटी डक्ट और पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। इन कार्यों के अलावा पावर कॉरपोरेशन द्वारा 1192.91 लाख रुपये की लागत से बिजली से जुड़े कार्य भी पूरे किए जाएंगे।
डिवाइडर, नाली और स्ट्रीट लाइट भी होंगी शामिल
इस चरण में डिवाइडर, नाली, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, हॉर्टिकल्चर और स्ट्रीट लाइटिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी किए जाएंगे। नगर निगम का निर्माण विभाग इन सभी कार्यों की विस्तृत योजना बनाकर जल्द टेंडर प्रक्रिया को शुरू करने की तैयारी में है।
सीएम स्तर से हो रही निगरानी
सीएम ग्रिड योजना के कार्यों की निगरानी लखनऊ से सीधे की जा रही है, जिससे पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। नगर निगम चाहता है कि काम समय से शुरू हो और तय मियाद में पूरा किया जाए।
तीसरे फेज की भी तैयारी जल्द
मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया, “दूसरे फेज की तैयारी पूरी हो रही है, ताकि समयबद्ध ढंग से काम शुरू किया जा सके। तीसरे फेज के लिए सड़क चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।”