Top Newsराज्य

CM मोहन यादव ने PM मोदी से की मुलाकात, 18 महीने की सरकार का लेखा-जोखा पेश किया

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के सामने अपनी 18 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा (Statement of Account) पेश किया.

सीएम मोहन यादव ने भविष्य के लिए प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन और सहयोग का अनुरोध किया. उन्होंने पीएम मोदी मोदी को विरासत से विकास की रहा और सुशासन के 18 महीने, ‘मोदी जी का विजन और यादव जी का मिशन’ की पुस्तिका भेंट की. पुस्तिका में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के चौमुखी विकास की गाथा है.

सीएम यादव ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास, गरीबी उन्मूलन, जनजाति कल्याण, नारी शक्ति स्वास्थ्य,शिक्षा, सुशासन , शहरी विकास, अधो संरचना विकास, पर्यटन एवं संस्कृति, को संरक्षण और पर्यावरण का लेखा-जोखा पेश किया.इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने हाल ही में संपन्न सफल औद्योगिक निवेश की दुबई और स्पेन यात्रा के बारे में भी प्रधानमंत्री को विस्तार से बताया. सीएम यादव ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी उनको प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन और सहयोग प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए मिलता रहेगा.

मुख्यमंत्री ने आशा की कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से भारत 2047 का विजन जो प्रधानमंत्री ने देखा है उसको पूरा करने में मध्यप्रदेश अपना पूरा योगदान देगा.