7 अगस्त को इस जिले आएंगे सीएम योगी, 520 करोड़ की 220 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात अगस्त को संभल आएंगे। इसे लेकर लखऊ से उनके कार्यक्रम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी जारी हो गया है। सीएम संभल में 540 करोड़ की 220 योजनाओं की सौगात देंगे। डीएम ने भी इस कार्यक्रम की जानकारी दी है। वहीं, सीएम योगी के आगमन पर जहां 113 योजनाओें का लोकार्पण होगा तो वहीं 107 योजनाओं का शिलान्यास होगा। इस मौके पर सीएम के जिला मुख्यालय कार्यालय का शिलान्यास करेंगे। साथ ही बगजोई स्थित नवीन पुलिस लाइन बहजोई का भ्रमण भी करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ संभल में एक जनसभा भी करेंगे। इसके साथ ही जिले के कल्कि तीर्थ विजन डॉक्यूमेंट प्रेंजनटेशन भी देखेंगे। सीएम का कार्यक्रम जारी होते ही पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है लेकिन बीते दो दिनों से हो रही बारिश तैयारियों में बाधा बन रही है। वहीं दूसरी ओर छह अगस्त को सीएम का बिलारी दौरा और मुरादाबाद में जनसभा का कार्यक्रम बारिश के चलते अधर मे लटका नजर आ रहा है।


सीएम योगी ने अलीगढ़ में दी 958 करोड़ की योजनाओं की सौगात
उधर, मंगलवार को सीएम योगी अलीगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने 958 करोड़ रुपये की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का पुरजोर आह्वान किया। उन्होंने कहा, ”हमारा पैसा अगर हमारे ही कारीगरों और हस्तशिल्पियों के पास जाएगा तो यह विकास और समृद्धि का आधार बनेगा लेकिन अगर हमारा ही पैसा विदेशी हाथों में जाएगा तो वह मुनाफा आतंकवाद के रूप में, धर्मांतरण के रूप में, विस्फोट के रूप में भारत को अस्थिर करने के लिए देश के खिलाफ ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसीलिए स्वदेशी आज की आवश्यकता है।”
योगी ने आगे कहा, ”याद रखना, साल 2017 से पहले यूपी में जब कोईत्योहार आता था तो उससे पहले प्रदेश में चीन के सामान छा जाया करते थे लेकिन 2018 के बाद जब ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना को हम लोगों ने लागू किया तो हमारे कारीगरों ने बाजार की मांग के अनुसार उत्पाद बनाने शुरू किये।”
