Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

CM योगी लिखित आश्वासन देंगे तब करूंगा वसंत पंचमी पर स्नान, माघ मेला में बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

प्रयागराज। माघ मेला के बीच त्रिवेणी मार्ग स्थित अपने शिविर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में जगदगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने वसंत पंचमी पर स्नान न करने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वे स्नान करने जाएंगे तो उनके समर्थकों को “फिर पकड़कर मारापीटा” जाएगा और उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाएगा। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिखित आश्वासन मांगा है कि उनके साथ किसी भी प्रकार की गलत हरकत नहीं की जाएगी, तभी वे वसंत पंचमी पर स्नान के बारे में आगे सोचेंगे।

मारपीट करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं, बल्कि प्रमोशन
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया कि जिन अधिकारियों ने उनके समर्थकों पर मारपीट की, उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बल्कि उन अधिकारियों को और बढ़ावा दिया जा रहा है। उनका कहना था कि इसी वजह से प्रशासन लगातार नोटिस जारी कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें दो नोटिस मिले थे, जिनका जवाब दे दिया गया है। दूसरी नोटिस में उनकी सुविधा छीनने की बात कही गई है।

सुविधा रद्द करने का सवाल, पहले बसाया क्यों?
स्वामी ने कहा कि प्रशासन को सुविधा रद्द करने का अधिकार है, लेकिन इसके पीछे का कारण स्पष्ट करना होगा। उन्होंने सवाल किया कि पहले तो सुविधा दी गई थी, अब अचानक क्यों रद्द की जा रही है? उन्होंने बताया कि उनकी ओर से प्रशासन को 24 घंटे में जवाब देने का समय दिया गया है। अगर प्रशासन जवाब नहीं देता है तो वे न्यायालय का सहारा लेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।

प्रशासन की गलती के बाद भी न झुकने पर तीखा हमला
उन्होंने कहा कि प्रशासन गलती करने के बाद भी झुक नहीं रहा, ऐसे लोग इतिहास में अपनी जगह से गिर जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी लड़ाई गऊ हत्या को रोकने के लिए है और सत्ता में मौजूद पार्टी को गऊ हत्या रोकने का कानून पास करना चाहिए। स्वामी ने दावा किया कि यही देश की जनता की मांग है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------