उत्तर प्रदेशराज्य

UP में 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर CM योगी की मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक,दोनों उपमुख्यमंत्री नहीं हुए शामिल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर कमर कस ली है। सीएम योगी ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक की है। सरकार की तरफ से हर एक विधानसभा सीट के लिए 3-3 मंत्रियों और संगठन के एक पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर पार्टी की जीत के लिए काम करें।

हालांकि इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक शामिल नहीं हुए है। जानकारी के मुताबिक दोनों उपमुख्यमंत्री को इसलिए नहीं बुलाया गया है, क्योंकि उनको किसी भी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी फिलहाल नहीं सौंपी गई है।

भूपेंद्र सिंह चौधरी और धर्मपाल सिंह अपनी-अपनी बैठकें पहले ही कर चुके हैं। अब आज मुख्यमंत्री की यह बैठक अपने आप में बताती है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीटों के उपचुनाव को लेकर कितनी गंभीर है. इससे पहले यूपी में लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी की अपेक्षानुसार नहीं रहे, वहीं इसी महीने 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसके नतीजे भी बीजेपी की टेंशन बढ़ा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से 5 सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था, बाकी की 5 सीटें BJP और उसके सहयोगी दलों के पास थीं. यानी मुकाबला बराबरी का होना चाहिए, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद समीकरण बदल चुके हैं. यूपी में बीजेपी की ना केवल सीटें घटीं बल्कि वोट शेयर भी गिरकर 41 फीसदी रह गया. यही नहीं इस बार के चुनाव में SC-ST और OBC वोटर भी बीजेपी से छिटका हुआ नज़र आया, जिसके बाद ये माना जा सकता है कि उपचुनाव बीजेपी के लिए आसान नहीं होने वाला है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------