यूपी में ठंड का कहर बरकरार: हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से जनजीवन बेहाल, 25 जिलों में शीत लहर का अलर्ट

लखनऊ। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले कई दिनों से बर्फीली हवाओं के साथ हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं और आने वाले कुछ दिनों तक कड़ाके की सर्दी का प्रकोप यूं ही बना रहेगा।

25 शहरों में शीत लहर, कोहरे से विजिबिलिटी घटेगी
मौसम विभाग ने बताया है कि आज प्रदेश के करीब 25 शहरों में शीत लहर चलने की संभावना है। तेज ठंडी हवाओं के साथ सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता काफी कम हो सकती है। लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर, चित्रकूट समेत कई जिलों में घने कोहरे का असर दिखेगा।
तापमान में और गिरावट के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कोहरे की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। कड़ाके की सर्दी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है।

लखनऊ में कोल्ड डे कंडीशन बरकरार
राजधानी लखनऊ में बुधवार को दिन में धूप जरूर खिली, लेकिन ठंडी हवाओं के आगे उसकी गर्माहट बेअसर रही। दिन का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी मध्यम कोहरा छाया रहेगा और कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है।
पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी सर्दी का असर
नोएडा, गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी के जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी। वहीं पूर्वी यूपी में भी ठंड का असर जारी रहेगा। दोपहर के समय हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन सुबह-शाम गलन से राहत नहीं मिलेगी।
गौतमबुद्धनगर में 10 जनवरी तक स्कूल बंद
लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी बोर्डों के स्कूल 10 जनवरी 2026 तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देश पर लिया गया है।

