Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में सामुदायिक जागरूकता अभियान का आयोजन

बरेली, 12 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के शिक्षा विभाग में सामुदायिक जागरूकता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एम एड विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम के वैल्यू एडेड प्रोग्राम के तहत एक अनिवार्य गतिविधि होती है जिसमे विद्यार्थी समुदाय के बीच में जाकर अलग अलग मुद्दों पर उनकी राय जानते हैं तथा उनके साथ वार्तालाप करते हैं
इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने वर्तमान में चल रहे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य एस आई आर एवं मतदाता जागरूकता के कार्य को अपना प्रमुख विषय रखा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संतोष अरोरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करके किया गया तथा उसके पश्चात विद्यार्थी पूरे विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों में गए तथा उसके पश्चात विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में गए जहाँ शिक्षक एवं कर्मचारियों के परिवारों के साथ सघन वार्तालाप हुआ तथा उनके एस आई आर पर विचार जाने बहुत संख्या में घरों पर युवा मतदाता भी मिले जिनका पहली बार वोट बन रहा है ।
रैली शिक्षा विभाग से प्रारंभ होकर प्रशासनिक भवन से होते हुए योग वाटिका तक पहुँची। विद्यार्थियों ने जागरूकता से जुड़े नारे लगाकर जनसमुदाय को जाग्रत किया। पूरे क्षेत्र के भ्रमण के बाद विद्यार्थी पुनः एकत्र हुए तथा वहाँ चर्चा सत्र रहा जिसमे जिसमे विभाग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के अनुभवों को जाना तथा कम्युनिटी अवेयरनेस कार्यक्रम की महत्ता के बारे में बताया ।
इस कार्यक्रम के संयोजन डॉ. रामबाबू सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. प्रेमपाल, डॉ. कीर्ति प्रजापति, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. विमल तथा डॉ. रश्मि रंजन उपस्थित रहे। रैली में रवि शर्मा, मुनिश, कनिका, श्रेय मिश्रा, अभिषेक, मेघा आदि एम.एड तीसरे सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी शामिल हुए।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------