उत्तर प्रदेश

उर्वरक कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को पंजिका में प्रतिदिन पुस्तांकित कर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित तहसील के नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायें : जिलाधिकारी

बरेली, 24 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने खरीफ अभियान-2024 में विभिन्न फसलों की बुवाई हेतु जनपद के कृषकों को निर्धारित दरों पर उनकी जोत/कृषि भूमि के आधार पर संस्तुत मात्रा में गुणवत्ता युक्त उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं जमाखोरी/ कालाबाजारी/निर्धारित दर से अधिक दरों पर बिक्री तथा अन्य उत्पादों की टैगिंग पर अंकुश लगाने हेतु विकास भवन स्थित जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में उर्वरक कंट्रोल रूम बनाया जाता है, जिसमें नामित कर्मचारी वरिष्ठ प्राविधिक सहायक(ग्रुप-ए0) ऋषि पाल पटेल, कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 8126423416 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को कंट्रोल रूम की पंजिका में प्रतिदिन पुस्तांकित कर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित तहसील के नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायें एवं सम्बंधित अधिकारी तत्काल शिकायत निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उर्वरक कंट्रोल रूम अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सॉयकाल 05ः00 बजे तक क्रियाशील रहेगा । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट